मथुराः जिले के महाविद्या रामलीला मैदान में शुक्रवार को राम मंदिर का शिलान्यास साध्वी दीदी मां ऋतंभरा और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के किनारे ही एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, यह हमारी एकता का प्रतीक है.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी अवतार के पास में किसी दूसरे भगवान का मंदिर बन रहा है. राम मंदिर के साथ-साथ भव्य श्री कृष्ण राधा का भी मंदिर बनेगा, जिसके लिए सभी ब्रजवासी सनातन प्रेमी प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि 'वह आज भी कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा'.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि मथुरा के रामलीला मैदान में भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि के बिल्कुल किनारे भव्य राम मंदिर का निर्माण का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि शायद यह पहला उदाहरण है कि जब किसी भी अवतार के किनारे दूसरे किसी भगवान के मंदिर का शिलान्यास हो रहा हुआ है. यह सनातन धर्म की एकता का प्रतीक है, भव्य राम मंदिर बनेगा.