उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ मेला को लेकर प्रशासन की अनदेखी पर संतों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में फरवरी-2021 में लगने वाले कुंभ मेले में कुछ ही माह शेष रह गए हैं. इसके लिए प्रशासन ने अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है. जिससे साधु-संतों में खासा रोष है.

संतों का प्रदर्शन
संतों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 25, 2020, 10:27 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुंभ मेले में कुछ ही माह शेष रह गए हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा धरातल पर कोई तैयारी नहीं जा रही है. जिससे सन्तों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को सन्तजनों द्वारा पहले तो बड़ा रासमण्डल में बैठक कर कुम्भ मेला पर चर्चा करते हुए प्रशासन की अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद सभी सन्त यमुना किनारे कुम्भ मेला क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया.

साधु-संतों का प्रदर्शन.

साधुओं में रोष व्याप्त
2021 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर साधु संतों में खासा आक्रोश व्याप्त है. साधु संतों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा कुंभ मेले को लेकर कोई सुध नहीं ली जा रही है. जानकारी देते हुए महंत लाडली शरण ने बताया कि रविवार को कुंभ मेला को लेकर बैठक रखी गई है. कुंभ मेला को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है. कुंभ आयोजन में केवल 2 महीने शेष बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाया गया है, न ही किसी तरह की कोई व्यवस्था शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा वालों को गुमराह किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और संत लोग परेशान हैं. संतों ने कहा कि मेला लगाने में भी समय लगता है और प्रशासन ने अभी तक कोई व्यवस्था शुरू नहीं की है. अगर प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं करेगा तो अखाड़े वाले खुद ही हर हाल में मेला लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details