मथुरा:वृंदावन नगर निगम (Vrindavan Municipal Corporation) के द्वारा लोगों को सुविधा मुहैया कराते हुए और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कूड़ा गाड़ियों को लगाया गया है. इन गाड़ियों पर भगवान बांके बिहारी के फोटो के साथ साथ राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना के चित्र को भी दर्शाया गया है. एक नहीं दो नहीं बल्कि सैकड़ों गाड़ियों पर इसी तरह के फोटो लगाए गए हैं. वहीं, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर लगी आराध्य के फोटो वायरल होने से वृंदावन के संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि यह गलत है. इस तरह की फोटो कूड़ा गाड़ियों पर नहीं लगनी चाहिए. इससे श्रद्धालु भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती है, जल्द ही इस लोगों को हटा देना चाहिए.
वृंदावन के संत फूलडोल दास महाराज ने कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर जिस तरह से फोटो लगाए गए हैं. किसी अधिकारी की मानसिकता विकृत नजर आती है, जिसने भी इस तरह की फोटो लगवाए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर यह फोटो कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से नहीं हटाए गए तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों पर लगे लोगो को लेकर साधु संतों में आक्रोश यह भी पढ़ें-बाल संप्रेक्षण गृह में किशोरों के साथ मारपीट का मामला, तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज
वहीं, आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि नगर निगम अपने लोगों में कुछ भी लगाए यह उनकी मर्जी है. अगर नगर निगम के लोगो में हमारे आराध्य बांके बिहारी, राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना का अगर चित्र लगता है तो इसका विरोध करते हैं. अधिकारियों की विकृत मानसिकता हो गई है. इस तरह की फोटो एक कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर लगवा दिए गए हैं. नगर निगम के अधिकारियों से यह अपील है कि इन गाड़ियों से फोटो हटवा कर कुछ और लगवा दिया जाए.
इस संबंध में अपर आयुक्त क्रांति शेखर ने बताया कि नगर निगम की गाड़ियों पर जो लोगो लगे हुए हैं, वह हमारी नगर निगम मथुरा वृंदावन का लोगो है, जो नगर निगम की सारी संपत्तियों पर लगाए जाते हैं. संत समाज में जो आपत्ति की बात है तो उसके संबंध में कल इस संबंध में कई संतों से बात की जिन्होंने अपने वीडियो जारी किए हैं, तो उनको इसमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है. यह तो सरकारी लोगो है सरकारी संबंधित विभाग की संपत्तियों पर लगते हैं.