मथुरा: सड़क पार कर रहे साधु को वाहन ने मारी टक्कर, मौत - mathura road accident
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एनएच 2 पर सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय साधु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में साधु की मौत
मथुरा : रविवार रात्रि थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मामला छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 का है. जहां पर सड़क पार कर रहे एक 45 वर्षीय साधू को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
- इससे घटनास्थल पर ही साधु शिवचरण की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु शिवचरण के परिजनों को सूचित किया. साथ ही साधु शिवचरण के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.