उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव - मथुरा उपजिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुरुवार को उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वे तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिसके बाद उनकी जांच हुई थी. फिलहाल संक्रमित को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उप-जिलाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
उप-जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 1:57 PM IST

मथुरा:जनपद की सदर तहसील में कार्यरत उप जिलाधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उप जिलाधिकारी पिछले तीन दिनों से बीमार थे. जांच के बाद रिपोर्ट आने पर उप जिलाधिकारी को छाता क्षेत्र स्थित केडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

उप-जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव

आइसोलेशन वॉर्ड में कराया गया भर्ती
अनलॉक-01 के बाद से मथुरा जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सदर तहसील में कार्यरत उप जिलाधिकारी पिछले तीन दिनों से बुखार के चलते बीमार थे. गुरुवार को 78 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिनमें उप जिलाधिकारी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अधिकारी को छाता में स्थित केडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के लिए जा रहे सैम्पल
वृंदावन L 1 अस्पताल के डॉ. भूदेव ने बताया कि गुरुवार को 78 मरीजों की रिपोर्ट लैब से मिली है. सदर तहसील में कार्यरत 38 वर्षीय एसडीएम सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 75 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है. एसडीएम को उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. वही परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details