मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में कृष्ण भक्ति में लीन होने रूस से आई हुईं कुछ महिलाएं वृंदावन में फ्लैट लेकर रशियन हाउस बिल्डिंग में रह रही थीं. जब उन्हें पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. बिल्डिंग का मालिक उनसे फ्लैट्स देने के बदले मोटी रकम वसूल चुका था. इस बारे में जब बिल्डिंग मालिक से बात की गई तो वह उल्टा पीड़ितों को ही डराने धमकाने लगा. इसके बाद विदेशी भक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.
दरअसल, वृंदावन में श्री वृंदावन धाम नाम से एक बिल्डिंग है, जिसमें रशियन लोग फ्लैट लेकर रहते हैं. इस कारण उस बिल्डिंग का नाम रशियन हाउस पड़ गया है. मोटी रकम देकर रूस की रहने वाली महिलाओं ने यह फ्लैट लिए थे. एमबीडीए द्वारा जब महिलाओं को पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद कुछ रशियन महिलाओं ने बिल्डिंग मालिक से इस बारे में बात कर विरोध जताया, जिस पर मालिक ने उनके फ्लैट की बिजली काट दी.