मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से तनाव के चलते विदेशी महिला ने हंगामा करते हुए छत से कूदने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला शांत होने की बजाय जमकर हंगामा करने लगी.
विदेशी महिला ने किया हंगामा. इसे भी पढ़ें-मथुरा: अचानक आग का गोला बना ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान
विदेशी महिला ने की छत से कूदने की कोशिश
- रसिया निवासी 36 वर्षीय विक्टोरिया कालू गीना पिछले काफी समय से उड़ीसा में अमित के साथ शादी करके मधुबन कॉलोनी में रह रही थी.
- अमित के कुछ महीने पूर्व यहां से जाने के बाद उसका संपर्क परिक्रमा मार्ग स्थित विशेश्वर कृपा कुंज साधु बाबा शरण बिहार से हुआ.
- 21 सितंबर को साधु शरण बिहारी ने आश्रम के कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
- साधु की मौत की वजह से विदेशी महिला मानसिक तनाव में आ गई.
- हंगामा कर रही महिला सिर्फ शरण बिहारी के पास जाने की रट लगाई हुई थी.
- वह महिला पुलिस और समाजसेवी लक्ष्मी गौतम के साथ विश्वेश्वर कृपा कुंज आश्रम पर पहुंची.
- शरण बिहारी की मौत से पहले महिला का आश्रम में आना-जाना था.
- पुलिसकर्मियों ने आश्रम के महंत किशोरी शरण से दोनों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछे तो महाराज सवालों के गोल मोल जवाब देने लगे.
- शरण बिहारी ने अपने सुसाइड नोट में अपने गुरु से वचन पूरा न करने की बात कहकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
शरण बिहारी की मौत के बाद से ही विक्टोरिया को ऐसा सदमा लगा, जिससे वह सुध बुध खो बैठी. तभी से अपने आप को और अपने 11 माह के मासूम बच्चे को चोट पहुंचाने पर तुली रहती है. इस महिला ने अपने मकान की दो मंजिला छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश की, जिसे समय रहते आस-पड़ोस के लोगों ने रोककर बचा लिया.
-लक्ष्मी गौतम, समाज सेविका