उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर उड़ाए लाखों - mathura police

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नकाबपोश बदमाशों ने दो वृद्ध महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया. इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध महिला के घर से जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए.

बंधक बनाकर लाखों की चोरी.
बंधक बनाकर लाखों की चोरी.

By

Published : Jun 25, 2020, 9:02 PM IST

मथुरा: जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए दो वृद्ध महिलाओं बंधक बना लिया. इस दौरान चांदी के आभूषण एवं नकदी सहित लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई.

घटना वृंदावन थाना के अंतर्गत अठखंबा क्षेत्र स्थित छत्ता गली की है, जहां 75 वर्षीय प्रेमलता अग्रवाल करीब 50 वर्षों से अपने मकान में ठाकुर जी की सेवा पूजा करती हैं. उनके साथ इसी घर में 74 वर्षीय गुरु बहन मुन्नी देवी एवं एक नौकरानी रहती है, जबकि उनके बच्चे गुवाहाटी असम रहते हैं. पीड़ित वृद्धा प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात्रि लगभग एक बजे दो नकाबपोश बदमाश नौकरानी अनु से दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस आए. बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया, उसके बाद घर में रखे पांच किलो चांदी के बर्तन ठाकुर जी के खिलौने एवं लगभग तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा दोनों घायल वृद्ध महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पीड़ित ने बताया कि उनके घर में रहने वाली नौकरानी अनु शायद उन बदमाशों से मिली हुई थी, जिसकी सहायता से दोनों बदमाश घर में घुसे और लूटपाट कर घर से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए नौकरानी को भी हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details