उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सपना चौधरी के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस के फूले हाथ-पांव - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम था. सपना के कार्यक्रम में प्रशासन को जितनी भीड़ आने की उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा भीड़ कार्यक्रम में पहुंच गई. इस दौरान भीड़ बेकाबू होते देख सपना को परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी.

सपना चौधरी का कार्यक्रम

By

Published : Jul 8, 2019, 11:47 AM IST

मथुरा: रविवार को कोसीकला इलाके में सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित बरखा बहार कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को मथुरा के कोसीकलां इलाके में किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

सांस्कृतिक विभाग ने आयोजित किया था कार्यक्रम.

लोग समय से पहले ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए. प्रशासन को जितनी संख्या में भीड़ आने की उम्मीद थी उससे अधिक संख्या में लोग पहुंचे. हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार का परफॉर्मेंस देखना चाहता था, जिसके लिए लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बेकाबू होने लगी जिसे देख कर पुलिस बल के हाथ-पैर फूल गए.

  • पुलिस ने पब्लिक को डंडा दिखाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे.
  • मंच से पुलिस और मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी जनता से अपील की.
  • खुद सपना को भी जनता से शांत रहने की अपील करनी पड़ी.
  • इसके बावजूद जनता ने किसी की एक न सुनी.
  • काफी समझाने के बाद भी भीड़ काबू में नहीं आई.
  • इसके चलते सपना को परफॉर्मेंस बीच में ही बंद करके जाना पड़ा
  • सपना चौधरी ने कहा कि मैं बृज में खुद परफॉर्मेंस करना चाहती थी, लेकिन कुछ लोगों की निगेटिव सोच के चलते मैं पहले परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details