मथुरा:आरएसएस (rashtriya swayamsevak sangh) की दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार सुबह धर्म की नगरी वृंदावन के केशव धाम में शुरू हुई. आरएसएस(rss) की इस कार्यशाला में सौ से ज्यादा संघ के पदाधिकारी और प्रचारक पहुंचे हैं. कार्यशाला में शामिल होने के लिए बुधवार रात ही आरएसएस (rss) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, पूर्व कार्यवाहक भैया जी जोशी, सीआर मुकुंद, कृष्ण गोपाल, सुनील कुलकर्णी वृंदावन पहुंच चुके हैं.
कार्यक्रम में मीडिया की नो एंट्री
केशव धाम (Keshav Dham ) परिसर में आयोजित आरएसएस की दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया कर्मियों के लिए नो एंट्री है. कोई भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मीडिया से कुछ बोलने को तैयार नहीं है. कार्यशाला में प्रमुख संबोधन आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का होगा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
चित्रकूट के बाद वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और प्रचारक दो दिवसीय कार्यशाला में वृंदावन पहुंचे हैं. आरएसएस की कार्यशाला में पदाधिकारी प्रचारकों के साथ चिंतन और मंथन किया जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.दूसरी ओर वायरस की तीसरी लहर को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को सचेत करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक दी गई है.