मथुराः आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार की देर शाम वृंदावन स्थित केशव धाम पर चार दिवसीय प्रवास के लिए पहुंच रहे हैं. मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर आरएसएस कार्यकर्ता और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत आरएसएस के पदाधिकारी और साधु-संतों के साथ अहम बैठक भी करेंगे. उनके शाम 6 बजे तक पहुंचने की संभावना है.
आज वृंदावन पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत - मोहन भागवत पहुंचे मथुरा
उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में आज (सोमवार) आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह आरएसएस के क्षेत्रीय पदाधिकारियों और साधु-संतों के साथ बैठक करेंगे.
![आज वृंदावन पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10280633-676-10280633-1610938347962.jpg)
करेंगे लोकार्पण
आरएसएस प्रमुख, वृंदावन आरएसएस के कैंप कार्यालय केशव धाम परिसर में 20 जनवरी को रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले 19 जनवरी को आरएसएस के प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत वृंदावन केशव धाम परिसर में आरएसएस के पदाधिकारी और साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगे.
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर केशव धाम परिसर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. केशव धाम परिसर में केवल आरएसएस के पदाधिकारियों और साधु-संतों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. अन्य लोगों का परिसर के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया है.