मथुरा : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को वृंदावन में साधु-संतों से सुदामा दास की कुटिया में मुलाकात की. मोहन भागवत 4 दिन के प्रवास पर वृंदावन वात्सल्य ग्राम में रुके हुए हैं. सुदामा दास महाराज के 14वें वार्षिक स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए हैं. मुलाकात के दौरान साधु-संतों से कई अहम मुद्दों पर वार्ता हुई, लेकिन मीडिया को अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी गई.
मथुरा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन में की संतों से मुलाकात - mathura news
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 4 दिन के प्रवास पर वृंदावन वात्सल्य ग्राम में रुके हुए हैं. वे सुदामा दास महाराज के 14वें वार्षिक स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल रहे. वहां उन्होंने साधु-संतों को सम्बोधित भी किया.
![मथुरा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन में की संतों से मुलाकात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3985109-thumbnail-3x2-im.jpg)
वृंदावन पहुंचे मोहन भागवत
- चार दिन के प्रवास पर संघ प्रमुखवृंदावन के वात्सल्य ग्राम में रुके हुए हैं.
- वहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात भी की.
- वह सुदामा दास महाराज के 14वें वार्षिक स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
- उन्होनें साधु-संतों को संबोधित भी किया.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा
भारत वर्ष की मातृ भाषा संस्कृत है. यह लाखों से करोड़ों लोगों तक पहुंचानी होगी. हम सब अपना काम कर रहे हैं, संत भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे, बल्कि यह तो सदियों से करते आ रहे हैं. हम तो 1975 में शुरू हुए हैं आप तो युगों से करते हुए आ रहे हैं. हम स्मरण करें और उसका महत्व समझें. हमारे देश में बहुत महापुरुष हुए हैं उनके रास्तों पर चलना हमारा काम है. भारत अपने तत्व शरीर से विद्यमान है. ऐसे तत्वों को हमारे यहां देखा है, जो 5000 वर्ष पूर्व होते रहे वह आज भी महसूस किए जा सकते हैं.