मथुराःवृंदावन के केशव धाम परिसर में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की एकदिवसीय हाई लेवल मीटिंग शनिवार को आयोजित की गई. मीटिंग में 18 जिले के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों ने शिरकत की. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. हाईलेवल मीटिंग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव चौरसिया, संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी सहित कई नेता मौजूद रहे.
केशव धाम परिसर में एक दिवसीय बैठक
वृंदावन के केशव धाम परिसर में शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की हाई लेवल मीटिंग 11 बजे शुरू हुई. इसमें बृज प्रांत के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी पहुंचे हैं. एकदिवसीय बैठक करीब 3 घंटे तक चलेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी और संगठन तैयारियों में जुट चुका है.
आरएसएस और भाजपा की बैठक, चुनाव को लेकर बन सकती है रणनीति - वृंदावन
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इसमें 18 जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों ने शिरकत की.
मथुरा
इसे भी पढ़ेंः जानिए नाबालिग क्यों फंस रहे अपराध के मकड़जाल में
ये बोले भाजपा सांसद
भाजपा सांसद बीएल वर्मा ने बताया केशव धाम परिसर में शनिवार को पार्टी और संगठन की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. पार्टी के पदाधिकारी संगठन के मंत्री इस बैठक में पहुंचे हैं. संगठन और पार्टी की तरफ से जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उनका पालन किया जाएगा. फिलहाल इस बैठक में 18 जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी पहुंचे हैं.