मथुराःआरपीएफ की टीम ने बुधवार को एक फर्जी टीटी को ट्रेनों में अवैध रूप से यात्रियों के टिकट चेक कर उगाही करते गिरफ्तार किया है. आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान आरपीएफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों को डरा धमका कर एक फर्जी टीटी पैसे वसूल रहा है. इसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ ने मदद से फर्जी टीटी को पकड़ा गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी के अनुसार पकड़ा गया फर्जी टीटी पवन सिकरवार पुत्र जयदीप सिंह सिकरवार निवासी थाना बलदेव का रहने वाला है और प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है. आरोपी की कंपनी की ड्रेस काली पेंट एवं सफेद शर्ट है. इसी का फायदा उठाते हुए पवन सिकरवार ने काला कोट भी पहन लिया और यात्रियों से टिकट चेक के नाम पर अवैध वसूली करने लगा.
पढ़ेंः सोना, चांदी नहीं गोदाम में रखीं 17 लाख रुपए की चॉकलेट ले उड़े चोर