मथुराः जनपद के वृंदावन थाना (Vrindavan Police Station) क्षेत्र में घर के नौकर ने दंपति को बंधक बना लिया. इसके बाद नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में रखा कैश व लाखों रुपये के गहने लूट लिए. लूटे गए गहनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. लूटपाट के बाद आरोपी नौकर फरार हो गया.
घटना के बाद पीड़ित गोविंद धाम निवासी विजय कुमार गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. बता दें कि मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतन्य विहार कॉलोनी का है. यहां, गोविंद धाम निवासी विजय कुमार गर्ग अपनी पत्नी और नौकर उमेश यादव के साथ रहते थे. उनका नौकर बिहार के बांका का निवासी है. विजय कुमार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, 27 सितंबर की रात्रि 9 बजे नौकर उमेश ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ आया और दंपति को बंधक बना लिया.