मथुरा:वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए एक शख्स ने खुशी-खुशी लाखों रुपये खर्च कर दिए. लेकिन, लुटेरी दुल्हन के कारण उसके नए जीवन की शुरुआत होने से पूर्व ही उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. यह मामला वृंदावन कोतवाली के गौशाला नगर क्षेत्र का है. घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नई नवेली दुल्हन समेत 3 नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पीड़ित संतोष कुमार भगत के अनुसार उसके 2 नामजद पड़ोसियों ने उसका विवाह 15 नवंबर को अलीगढ़ निवासी एक युवती से कराया था, साथ ही उसे बहला-फुसलाकर शादी कराने के बदले में उससे 1 लाख रुपये भी ले लिए. शादी के बाद घर आई उसकी नई नवेली दुल्हन अगले दिन रात करीब 11 बजे तक घर पर ही थी, लेकिन 17 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा तो वह घर से गायब थी. जब उसने घर में जानकारी की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब 2 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर भी अपने साथ ले गई है.
जानकारी देते हुए पीड़ित संतोष कुमार भगत ने बताया कि गोपाल नाम का युवक पिछले 6 महीने से लगातार मुझसे बोल रहा था. तुम्हारे माता-पिता बूढ़े हैं. हम तुम्हारी कहीं शादी करा देंगे, तुम मुझे उसके बदले 1 लाख रुपए दे देना. 15 नवंबर शाम को गोपाल और उसके एक साथी शुभम ने मुझसे 1 लाख रुपये ले लिए उसके बाद दोनों युवकों ने मिलकर मेरी शादी करा दी. शादी कराने के बाद दोनों चले गए.
दूसरे दिन तक तो जिससे मेरी शादी हुई वह महिला ठीक रही.महिला को मेरे परिजनों के द्वारा जेवर भी पहनाए गए थे. लेकिन,अचानक से पहनाए गए जेवर गायब हो गए..जब महिला से पूछा गया कि जेवर कहां है तो उसने कहा कि घर में ही रखे हैं. काफी पूछताछ के बाद भी उसने जेवर नहीं लौटाए. लेकिन, अगले दिन ही वह महिला जेवर सहित गायब हो गई. काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. थक हार कर पुलिस की मदद ली गई है.
यह भी पढे़ं: नगदी व जेवर लेकर रफ्फूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन, पति व ससुरालीजनों सुंघाया नशीला पदार्थ