उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : जान जोखिम में डाल डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर हैं लोग

मथुरा के थाना राया क्षेत्र में लोग जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि रोडवेज बसें समय से नहीं आती हैं, जिसके चलते लोगों को घंटो तक इंतजार करना पड़ता है.

जान जोखिम में डाल डग्गामार वाहनों से सफर करते लोग.

By

Published : Apr 10, 2019, 8:55 PM IST

मथुरा : थाना राया क्षेत्र की जनता के लिए परिवहन की सुविधा डग्गामार वाहनों के सहारे हैं. यहां पर रोडवेज बस स्टैण्ड तो है लेकिन रोडवेज बसें समय से नहीं आती हैं, जिसके चलते लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कहीं जाने के लिए सरकारी परिवहन की व्यवस्था बदतर है, मजबूरन उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर जाना पड़ता है.

जान जोखिम में डाल डग्गामार वाहनों से सफर करते लोग.

जिले के राया क्षेत्र में सरकारी परिवहन व्यवस्था खस्ता हाल में है. लोगों को अगर रोडवेज बस से जाना है तो इसके लिए उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ता है. लोगों को मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ रहा है. डग्गामार वाहनों में इतनी अधिक भीड़ होती है कि लोगों को गाड़ियों की छत पर बैठकर भी सफर करना पड़ता है.

वहीं एआरएम वीके शुक्ला का कहना है कि शहर में जाम होने के कारण सरकारी बसें बस स्टैण्ड तक नहीं पहुंच पाती हैं, इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details