मथुरा: जनपद में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को किया गया. समापन समारोह के लिये शहर के टैंक चौराहे पर पुलिस अधिकारी, एनसीसी कैंडिडेट्स और एआरटीओ के अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन
प्रदेश में 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जिले में कई अभियान चलाए गए और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.यातायात के नियमों का पालन न करने पर हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है, इसलिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.