मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी लगते ही यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद बस से सवारियों को निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 40 लोग घायल हो गए.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 40 लोग घायल - road accident in mathura
मथुरा में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 40 लोग हो गए.
सोमवार सुबह तड़के आगरा से नोएडा की तरफ जा रही है डबल डेकर बस चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 78 के नजदीक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाका पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से ट्रक में पीछे से फस गई. इसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से निकाला गया.
यह भी पढ़ें:एंबुलेंस के ट्रक में घुसने से दो लोगों की मौत, दो घायल