मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. ताजा मामला सुरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन-82 का है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने आनियंत्रित होकर एक खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर पी रहे थे पानी, अचानक मच गई चीख-पुकार - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन-82 पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी में सवार कई लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
तीन की हालत गंभीर
हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल हुए लोग फिरोजाबाद के
हादसे में घायल हुए लोग फिरोजाबाद के रहने वाले थे. वे भरतपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस फिरोजाबाद जा रहे थे. रास्ते में वह सुरीर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन-82 पर खड़े होकर पानी पी रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही टवेरा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष की हालत चिंताजनक बनी हुई है.