मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 68 बाजना कट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से ग्रेटर नोएडा जा रही एक मिनी बस के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और पत्थरों से टकरा गई. इस घटना में 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 19 घायल समेत 5 की हालत गंभीर - सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसा हो गया. लखनऊ से ग्रेटर नोएडा जा रही एक मिनी बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है.
सड़क हादसे में घायल हुए लोग
ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस
- माइलस्टोन 68 बाजना कट पर रात 10 बजे एक मिनी बस में 21 लोग सवार होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहे थे.
- ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और यमुना एक्सप्रेस-वे के साइड में रखे पत्थरों से जा टकराई.
- मिनी बस में सवार 21 लोगों में से 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- ये सभी लोग अपने रिश्तेदार की दुकान के उद्घाटन में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: ट्रेन की चपेट में आने से नेपाली नागरिक की मौत