मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन लोग हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. गुरुवार दोपहर नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 68 के समीप तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौत हो गई. वहीं कार में बैठी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक की मौत - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषड़ सड़क हादसा हो गया. भाई-बहन कार में सवार थे. इसमें भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और बहन गंभीर रुप से घायल हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत, महिला घायल
जानिए कैसे हुआ हादसा
- मामला नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के मल्टीस्टोन 68 का है.
- कार में सवार भाई-बहन नोएडा जा रहे थे.
- हादसे में कार ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए.
- कार चालाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.