उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत - मथुरा में सड़क हादसा

मथुरा में कार पर सवार 5 व्यक्ति हादसे का शिकार हो गए. इनमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Accident in mathura
Accident in mathura

By

Published : May 24, 2023, 12:22 PM IST

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया

मथुराःजिले के राया थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के गंग नहर के नजदीक एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है. चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया.

इलाका पुलिस के अनुसार, जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के आगई गांव रहने वाले आंचल सिंह पुत्र प्रेम सिंह, आकाश पुत्र ओमवीर सिंह और क्षेत्र के ही दाऊजी के रहने वाले योगेश पुत्र भूरी सिंह, अंकित अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल व शैंकी पुत्र शैलेंद्र कार से वृंदावन जा रहे थे. इसी दौरान राया थाना क्षेत्र के गंग नहर के पास इनकी कार शीशम के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, शैंकी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर हादसे से बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया है.

बता दें कि जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. सड़क दुर्घटनाओं में कई अपने साथ ही अपने साथियों की जान भी गंवा रहे हैं. तेज रफ्तार में वाहनों को दौड़ाने का शौक लगातार उनकी जान का दुश्मन साबित हो रहा है. लेकिन, इन हादसों से लोग सबक लेते नहीं दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमथुरा में अस्पताल में लगी आग, मरीजों को लेकर सड़कों पर भागे परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details