मथुरा: जनपद में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में ओवरलोडेड टेंपो पलटने से 14 सवारी घायल हो गई, जिसमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई.
पहली घटना
मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील रोड पर ईटों से भरा हुआ ओवरलोडेड ट्रैक्टर तेज रफ्तार में जा रहा था. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे हुए चालक शेर सिंह को ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शेर सिंह को अचानक से नींद आ गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बनेगी नई पहचान : पर्यटन मंत्री