उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : RLD कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन - rld protest

यूपी के मथुरा जिले में किसान बिल के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.

RLD कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन.
RLD कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 21, 2020, 9:11 AM IST

मथुरा :केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाया गया अध्यादेश दोनों सदनों से पास हो गया है. लेकिन ये बिल इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. विभिन्न राजनीतिक दल और किसान इसका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में 8 सितंबर को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यादेश को किसान विरोधी अध्यादेश बताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा था. साथ ही अध्यादेश को वापस लेने की मांग की थी. इस दौरान कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपकर अपने अपने घर चले गए थे.

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें अब पता चला है कि सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिससे नाराज होकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने 20 सितंबर को गोवर्धन में सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. साथ ही मुकदमा वापस लेने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details