मथुरा : कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. उन्होंने इसे ‘बीजेपी की वैक्सीन’ बताया था और लगवाने से इनकार कर दिया था. वहीं अब लालू यादव के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कोविड वैकसीन को लेकर अजीब बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार पीएम मोदी टीका लगवा लें, फिर वह भी लगवा लेंगे. साथ ही किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए.
पहले पीएम मोदी लगवाएं COVID वैक्सीन, फिर मैं लगवाऊंगा : तेज प्रताप यादव
मथुरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लगवाएं, फिर वह उसे लगवाएंगे. साथ ही किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए.
दरअसल बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूर्व की भांति नगर के मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम कृष्ण भगवान के वंशज हैं और हमारा बचपन से ही लगाव है. उनके दर्शन करने के बाद नई ऊर्जा का संचार होता है. वहीं जब वैक्सीन को लेकर तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि, अब जब दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है तो क्या वे टीका लगवाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है, यह अच्छी बात है. अगर वैक्सीन लगाने से आदमी स्वस्थ हो जाएगा, उसको कोविड नहीं होगा तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. लेकिन पहले पीएम मोदी टीका लगवाएं, उसके बाद हम भी लगवा लेंगे.
साथ ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आंदोलन में कई किसान मर चुके हैं. कई किसानों के घरों में चूल्हा नहीं जल रहा. इसको लेकर हमने भी किसानों की आवाज बिहार में उठाया है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करता हूं. उनकी मांगों को मोदी सरकार को पूरा करना चाहिए.