मथुरा: जिले में एक रिक्शा चालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव के रहने वाले मजदूर के घर टैक्स चोरी का नोटिस पहुंचने से हड़कंप मच गया. 19 अक्टूबर को मजदूर के घर पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और तीन करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया. यह सुनकर मजदूर के होश उड़ गए. पीड़ित ने हाईवे थाने में दी तहरीर देकर जांच की मांग की है.
जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव में रहने वाले प्रताप सिंह, रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. प्रताप के घर पर 19 अक्टूबर को अचानक इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और प्रताप पर तीन करोड़ टैक्स चोरी का आरोप लगाया. यह सुनकर पीड़ित के होश उड़ गए, जबकि पीड़ित ने बताया कि पैन कार्ड बनवाने के लिए उसे 4 महीने इधर से उधर चक्कर काटने पड़े थे. इसके बाद पैन कार्ड बनने के बाद पीड़ित के घर पर इनकम टैक्स का नोटिस पहुंचा.
पीड़ित प्रताप सिंह ने बताया पिछले कई महीनों से पैन कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर चक्कर काटने पड़ रहे थे. अभी कुछ दिन पहले ही पैन कार्ड बनकर आया है, तभी 19 अक्टूबर को मेरे घर पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और कहा कि तुम्हारे ऊपर 3 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. जबकि मैं तो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं, इनकम टैक्स से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैंने थाने में तहरीर दी है. मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें-जिन हाथों ने किया था अपराध, जेल में हुनर के जरिए कर रहे व्यापार