उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस के हाथ लगे इनामी, पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को दिया था अंजाम

यूपी के मथुरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना हाईवे पुलिस ने हाल में ही पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पकड़े गए आरोपी

By

Published : Feb 11, 2020, 7:47 PM IST

मथुरा: जिले के थाना हाईवे पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दस-दस हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और 30 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन्हें गोवर्धन रोड बाकलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया.

जानकारी देते सीओ.
कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तारसी गांव के पास पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था और आसानी से फरार हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपियों के ऊपर आगरा पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. थाना हाईवे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नीले रंग की बिना नंबर की कार में तीन-चार लोग गोवर्धन रोड पर बाकलपुर पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें -मथुरा: गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाकलपुर पुलिया से करीब 200 मीटर पहले जाल बिछाकर नरेंद्र और योगेश प्रताप सिंह को धर दबोचा. उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और 30900 रुपए बरामद किए. वही मौके का फायदा उठाकर अन्य आरोपी फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग यहां पर लूट की घटना करने की फिराक में खड़े थे. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

थाना हाईवे पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ दिन पूर्व एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
-जगबीर सिंह, सीओ रिफाईनरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details