उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण - कोर्ट में आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 25 हजार रुपये के एक इनामी लुटेरे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी.

इनामी लुटेरे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

By

Published : Sep 3, 2019, 10:25 AM IST

मथुरा:जनपद के जनकपुरी गली नंबर पांच के रहने वाले विजय गोला और उनकी पत्नी रेनू गोला के ऊपर पड़ोस में ही रहने वाले प्रेम गौतम नामक व्यक्ति ने चाकुओं से हमला कर दिया गया था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने गंभीर हालत में पति-पत्नी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

घटना की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर-

  • कोतवाली थाना क्षेत्र के जनकपुरी का मामला है.
  • विजय गोला की सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है.
  • विजय गोला और उनकी पत्नी पर पड़ोस में ही रहने वाले प्रेम गौतम नामक व्यक्ति ने लूट के उद्देश्य से चाकुओं से हमला कर दिया था.
  • इस हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
  • इस घटना के बाद पुलिस आरोपी प्रेम गौतम की तलाश में जुट गई थी.
  • पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था.
  • पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी.
  • वहीं पुलिस के डर से आरोपी प्रेम गौतम ने मथुरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-औरैया: 5 किलो 700 ग्राम गांजा सहित तीन कारोबारी गिरफ्तार

थाना कोतवाली के अंदर पिछले हफ्ते एक घटना हुई थी, जहां पर एक ज्वैलर दंपति पर उन्हीं के परिचित व्यक्ति ने चाकुओं से हमला कर दिया था. इस मामले में 394, 307 का अभियोग पंजीकृत किया गया था. लगातार पुलिस की दबिश के दबाव में इस व्यक्ति ने कोर्ट में सरेंडर किया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details