मथुराः राया व सुरीर थाना पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश शिशुपाल घायल हो गया. घायल बदमाश को ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि वह बदमाश को रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जहां उसने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया.
दरअसल, 3 जनवरी 2022 को सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1,65,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शिशुपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे गिरफ्तार कर पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा और लूटे हुए कैश की बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी. इसी दौरान बदमाश ने छुपाए हुए अल्लाह से पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.