उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार - मथुरा में व्यापारी के बेटे का अपहरण

यूपी के मथुरा में व्यापारी के बेटे का अपहरण कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

मथुरा पुलिस.
मथुरा पुलिस.

By

Published : May 26, 2021, 10:28 PM IST

मथुरा:जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर व्यापारी के बेटे का अपहरण कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में वांछित चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोचिंग के लिए गए व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर लिया था और उसे छोड़ने के लिए उसके परिजनों से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.

जानें पूरा मामला
दरअसल, 10 अप्रैल को महाविद्या कॉलोनी के रहने वाले कागज व्यापारी ब्रजेश अग्रवाल का पुत्र गंतव्य अग्रवाल कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. काफी तलाशने के बाद भी गंतव्य का कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसके बाद जब परिजनों के पास 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए फोन आया तो उसके बाद परिजनों द्वारा गंतव्य की अपहरण हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर यमुना किनारे बनी कोठरी से गंतव्य को सकुशल बरामद कर लिया था. उसी समय एक अपहरणकर्ता निशांत मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. फरार आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि करीब 1 माह पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चर्चित व्यापारी के पुत्र के अपहरण और फिरौती के मामले में वांछित अपराधी निशांत को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निशांत ने अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारी के पुत्र का अपहरण किया था, जो पिछले 1 महीने से फरार चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details