मेरठ :गंगा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अपार्टमेंट की छत से कूदकर मवाना शुगर मिल के रिटायर्ड डीजीएम ने जान दे दी. बताया जाता है कि डीजीएम ने एक महीने पहले ही नौकरी छोड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मॉर्निंग वॉक की कहकर निकले थे घर से
मूलरूप से ब्रह्मपुरी के निवासी नीरज स्वामी वर्तमान समय में परिवार सहित गंगानगर के यशोदा कुंज में रह रहे थे. बुधवार सुबह नीरज अपनी पत्नी वंदना से मॉर्निंग वॉक की कहकर घर से निकले थे. इसके कुछ देर बाद नीरज ने पनाश अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर की छत से छलांग लगा दी. इससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीरज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.