मथुरा:जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र से लगे कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों ने कंटेनमेंट अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर सेना द्वारा बंद किए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के गेटों को खुलवाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सभी गेट बंद होने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कंटेनमेंट के अधिशासी अधिकारी ने लोगों को जल्द ही उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.
मथुरा: कंटेनमेंट जोन में रहने वालों ने की बंद गेट को खुलवाने की मांग
यूपी के मथुरा जिले में आर्मी क्षेत्र से लगे कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों ने कंटेनमेंट अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर सेना द्वारा बंद किए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के गेटों को खुलवाने की मांग की. लोगों का कहना है कि सभी गेट बंद होने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सदर बाजार थाना क्षेत्र के आर्मी एरिया से लगे हुए कंटेनमेंट क्षेत्र में भारी संख्या में सिविलियन रहते हैं, जिनका आवागमन आर्मी क्षेत्र से होकर ही होता है. सुरक्षा के दृष्टिगत सेना ने पहले ही कई गेटों को सिविलियंस के लिए बंद कर दिया था. अब कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बाकी के बचे हुए गेटों को भी बंद कर दिया है, जिसके चलते कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. लोग काफी दूरी तय कर अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हैं.
इस बात को लेकर कई बार लोगों ने कंटेनमेंट के अधिशासी अधिकारी से समस्या का समाधान करने के लिए कहा. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परेशान सिविलियंस भारी संख्या में पहुंचकर कंटेनमेंट ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए, कंटेनमेंट के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आर्मी द्वारा बंद किए गए गेटों को खोले जाने की मांग की. अधिशासी अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों को बताकर जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया.