मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर परिसर में मरम्मत कार्य तेजी गति से कराया जा रहा है. बीते जुलाई माह में मंदिर परिसर का फर्श अचानक धंसने से हड़कंप मच गया था. तकनीकी टीम द्वारा 3 दर्जन से ज्यादा मजदूर फर्श ठीक करने में लगे हैं. कोविड-19 के चलते 22 मार्च के बाद से मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे.
मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मरम्मत कार्य शुरू, सात लेयर में बनेगी फर्श - मथुरा
मथुरा में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर परिसर में मरम्मत कार्य तेजी गति से कराया जा रहा है. तकनीकी कर्मचारी द्वारा मंदिर परिसर के अंदर फर्श को मरम्मत कार्य कराने का काम बड़ी तेज गति से कराया जा रहा है. फर्श बनाने के लिए सात लेयर तैयार की जा रही है.
बांके बिहारी मंदिर का फर्श जुलाई माह में अचानक धंसने से हड़कंप मच गया था. मंदिर प्रबंधक द्वारा दिल्ली से बुलाए गए तकनीकी कर्मचारी द्वारा मंदिर परिसर के अंदर फर्श को मरम्मत कार्य कराने का काम बड़ी तेज गति से कराया जा रहा है. फर्श बनाने के लिए सात लेयर तैयार की जा रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
फर्श तैयार करने के लिए लगभग 70 से अधिक मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं. बांके बिहारी मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया मंदिर परिसर के अंदर का फर्श मजदूरों द्वारा तैयार कराया जा रहा है. दिल्ली और आगरा से आए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने फर्श का सर्वे किया. फर्श तैयार करने के लिए सात लेयर तैयार बनाई गई है. फर्श बनाने के लिए आरसीसी कंकरीट युक्त सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के चलते श्रद्धालु अक्टूबर के माह के अंत तक ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे.