मथुरा: हाईवे थाना पुलिस ने साजिश रचकर झूठे मुकदमों में फंसाकर ठगी करने वाली दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली की हिना और राजस्थान की अंजलि ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग को रेप के झूठे केस में फंसाकर ठगी की कोशिश की है. उन्होंने हाईवे थाना क्षेत्र निवासी एक फ्लैट के मालिक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर मोटी रकम की मांग की थी. इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में उनकी साजिश का खुलासा हुआ है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर अनिल नागपाल नाम के एक बुजुर्ग रहते हैं. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनका एक फ्लैट भी है. उन्होंने अंजलि और हिना नाम की युवतियों को फ्लैट किराए पर दिया था. अरुण नाम के एक युवक ने दोनों युवतियों को फ्लैट किराए पर दिलाया था. वो उनका एजेंट भी था और गारंटर भी. कुछ दिनों बाद अनिल ने अपना फ्लैट बेच दिया और सूचना देने के साथ फ्लैट खाली करने की गुजारिश करने युवतियों के पास पहुंचा. इस दौरान युवतियों ने जमकर हंगामा काटा और उसके ऊपर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
फ्लैट खाली करने को कहा तो किराएदार युवतियों ने मालिक को रेप केस में फंसाया - ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
मथुरा में दो युवतियों और उनके प्रेमियों की तरफ से लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Etv Bharat