उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा रेलवे स्टेशन पर 7 माह की मासूम छोड़कर फरार हुए परिजन - relatives leave girl at railway station

मथुरा रेलवे स्टेशन पर 7 महीने की मासूम बच्ची को परिजन छोड़ गए. RPF की टीम ने परिजनों को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV BHARAT
मथुरा रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 22, 2022, 10:13 AM IST

मथुरा:भले ही पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा हो, लेकिन अब भी बहुत से लोग बेटियों को बोझ ही समझ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह देखने को मिला. यहां एक 7 माह की अबोध बच्ची को उसके परिजन रोता बिलखता छोड़ गए.

जानकारी देते रेलवे चाइल्ड लाइन मैनेजर शाहिद खान

जैसे ही मामले की जानकारी आरपीएफ पुलिस को हुई. तो, आरपीएफ पुलिस द्वारा मामले की जानकारी रेलवे चाइल्डलाइन को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम ने बालिका के परिजनों की काफी तलाश की. लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद रेलवे पुलिस और चाइल्डलाइन टीम ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


रेलवे चाइल्ड लाइन मैनेजर शाहिद खान ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 7:00 से 8:00 के बीच में आरपीएफ मथुरा ने रेलवे चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई कि प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक बालिका लावारिस अवस्था में पड़ी हुई है. बालिका के पास कोई नहीं है. आरपीएस की सूचना पर टीम तत्काल प्लेटफार्म नंबर 7 पर गई और बालिका को अपने संरक्षण में लिया.

इसके बाद बालिका के परिजनों की तलाश के लिए मथुरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर तलाश की गई. लेकिन बालिका का कोई भी परिजन नहीं मिला. अब बालिका को कोविड-19 का टेस्ट और मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण समिति मथुरा के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई समिति के आदेश अनुसार की जाएगी.

यह भी पढे़ं:बेहोश मां के पास पुलिस लेकर पहुंची 2 साल की बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details