आगराःथाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में रात के समय दीवार फांदकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया. युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे नाराज प्रेमिका ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कस्बा पिनाहट की निवासी 17 वर्षीय युवती के एक युवक से प्रेम संबंध थे. युवक की हरकतों की जानकारी युवती के परिजनों को हुई जिस पर वह युवक को रंगेहाथ पकड़ने के लिए सतर्क हो गए. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार रात को युवक युवती से मिलने के लिए आया और घर की दीवार फांदकर कूद गया. आवाज सुनकर परिजनों ने रंगेहाथ युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
पढ़ेंः संजीव गर्ग हत्याकांड: फरार चल रहे 2 और आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख नकदी और सोने की ईंट बरामद