उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले शव जलाने के लिए दिए पैसे, अब अस्थियों के लिए भी भटक रहे परिजन - ashes disappeared from the crematorium

धर्म नगरी वृंदावन में शवों को जलाने की समस्या को दूर करने के लिए मोक्ष धाम की शुरुआत की गई और सारी व्यवस्थाएं नि:शुल्क रखी गईं. बावजूद इसके यहां पर कार्यरत कुछ कर्मचारी शवों को जलाने के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं. वहीं परिजनों को अस्थियों के लिए भी भटकना पड़ रहा है.

relatives are wandering for the ashes
शव जलाने के बाद अस्थियों के लिए भटक रहे परिजन,

By

Published : May 2, 2021, 7:50 AM IST

मथुरा :तीर्थ नगरी वृंदावन का मोक्ष धाम नागरिकों के लिए शुरू हो गया है, ताकि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके. मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार नि:शुल्क किए जाने की व्यवस्था की गई है. बावजूद इसके यहां के ठेकेदार मृतकों के परिजनों से मनचाही राशि वसूल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया. दिल्ली के रहने वाले विवेक कुमार का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने वृंदावन मोक्ष धाम पहुंचे, जहां उनसे अंतिम संस्कार के लिए पैसे वसूले गए.

शव जलाने के बाद अस्थियों के लिए भटक रहे परिजन.
अस्थियों के लिए भटक रहे परिजन
दिल्ली निवासी जसमीत सिंह के पिता विवेक कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी, जिनके शव को जलाने के लिए जसमीत अपने परिजनों के साथ मोक्ष धाम पहुंचे. यहां शव को जलाने के लिए कर्मचारियों ने 2100 रुपये लिए. वहीं जब जसमीत और उनके परिजन अस्थियां लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें अस्थियां भी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं जब मोक्ष धाम कर्मचारियों से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खुलेआम सीएमओ दफ्तर में घूम रहा था कोरोना मरीज

ठेकेदार को नहीं मालूम किस नंबर पर थी अस्थियां
जसमीत ने बताया कि अंतिम संस्कार कराने के लिए उनसे पहले 5000 रुपये की मांग की गई, लेकिन बाद में वे 2100 रुपये में तैयार हो गए. जसमीत का आरोप है कि ठेकेदार ने पैसे तो लिए ही, साथ ही जब वे अस्थियां लेने पहुंचे तो उनकी अस्थियां कितने नंबर पर थी, यह भी ठेकेदार को मालूम नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details