मथुरा: कायाकल्प अवार्ड योजना में शामिल होने के लिए जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को जिला अस्पताल पहुंची. टीम के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखा गया. टीम के आने से पहले जिला अस्पताल में रंगाई, पुताई के साथ-साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है. खामियां पाए जाने पर सीएमएस जिला अस्पताल मथुरा को सूचना दी गई.
मथुरा: कायाकल्प की टीम ने परखी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में कायाकल्प अवार्ड योजना में शामिल होने के लिए जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंची.
कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
- कायाकल्प अवार्ड योजना में शामिल होने के लिए जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम जिला अस्पताल पहुंची.
- टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
- जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा टीम के आने से पूर्व ही पूरे जिला अस्पताल में साफ-सफाई कर व्यवस्थाएं बनाने का प्रयास किया गया.
- टीम के सदस्य तरुण भारद्वाज के नेतृत्व में कुलदीप भारद्वाज और बलवीर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे.
- टीम ने आपात कक्ष, औषधि भंडार कक्ष, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी, महिला वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया.
- अस्पताल में खामियां पाए जाने पर टीम ने सीएमएस जिला अस्पताल को सूचित किया.
इसे भी पढ़ें -मथुरा: जिला अस्पताल में बीमार पड़ी एक्स-रे मशीन, कैसे हो मरीजों का इलाज
Last Updated : Jan 22, 2020, 2:33 PM IST