मथुरा: यह बात जानकर आपको आश्चर्य होगा कि एक नागिन ऐसी है जो हर नागपंचमी के दिन अपने पूर्व जन्म के पति से मिलने आती है. वह अपना पूरा वक्त अपने पति के गले से लिपट कर बिताती है और फिर अगले दिन पता नहीं कहां गायब हो जाती है. बात सुनने में अजीब जरुर लगे मगर यह सच है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अगरयाला गांव में हर साल एक नागिन अपने पूर्व जन्म के पति से मिलने के लिए आती है. वह पिछले कई सालों से हर नागपंचमी पर मिलने आती है. गांव वालों की मानें तो आज नागपंचमी है और वह अपने पति के पास गई है.
इस नजारे को देखने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगता है. पिछले जन्म में नागिन अपने पति से बिछड़ गई थी. जिसके कारण इस जन्म में नागिन पिछले कई वर्षों से अपने पति से मिलने के लिए यहां पहुंचती है. नागिन अपने पति से मिलने के बाद कई घंटे यहां बिताती है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. पत्नी नागिन की याद में पति ने एक मंदिर बनवाया है.
पति कर रहा नागिन पत्नी का इंतजार
सावन के महीने में हर साल नागिन पत्नी अपने पति से मिलने के लिए घर पहुंचती है. पति के पैर छूने के बाद घंटों पति के साथ रहती है. इस दृश्य को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है.
नागिन का है लक्ष्मन से पूर्व जन्म का नाता
पिछले जन्म में गडरिया परिवार में नाबालिग जोड़े एक दूसरे से प्रेम करते थे. गांव वालों ने मिलकर युवक और युवती की शादी नहीं होने दी. गांव के लोगों ने युवक युवती को पीट-पीटकर मार दिया. युवती ने नागिन का और युवक ने लक्ष्मन के रूप में जन्म लिया. नागिन अपने पति को ढूंढते ढूंढते इस जन्म में अगरयाला गांव में पहुंच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकदिन लक्ष्मन की मां प्रेमवती अपने पति के साथ 1 दिन खेत पर बैठी हुई थी. उस समय लक्ष्मन की आयु मात्र 6 महीने की थी. तभी नागिन खेत पर आ गई लक्ष्मन के सिर पर इधर-उधर घूमने लगी. लक्ष्मन की मां और पिता घबरा गए, तभी लक्ष्मण के पिता ने कहा कि प्रभु की जो इच्छा होगी वही होगा. कुछ देर बाद नागिन वहां से चली गई. कई सालों तक नागिन लक्ष्मण के इधर-उधर भटकने लगी. जब लक्ष्मन की आयु 17 वर्ष हुई और शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे, तभी नागिन ने लक्ष्मण को काट लिया. तांत्रिकों से इलाज करवाने के बाद लक्ष्मण की जान तो बच गई मगर नागिन ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से नागिन उसे 7 बार डंसा है.