उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' के तहत कराया जा रहा यातायात नियमों का पालन - नो हेलमेट नो पेट्रोल

जिले में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नए नियम के तहत प्रणाली लागू की गई है. इसके तहत 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है.

मथुरा.

By

Published : Jul 1, 2019, 1:37 PM IST

मथुरा:सड़क दुर्घटना में हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है, जिसको लेकर यातायात के नियम फॉलो करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक जुलाई से जनपद में यातायात नियम प्रणाली लागू की है. 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' नियम के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. इसके तहत पेट्रोल पंप मालिकों को कड़ाई से नियम पालन करने की हिदायत दी गई है.

जानकारी देते यातायात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह.
  • शहर के कंकाली स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर रियलिटी चेक किया गया.
  • इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक जिसके पास हेलमेट नहीं है, उसे पेट्रोल नहीं दे रहे हैं.
  • लोगों को यातायात के नियम फॉलो कराने के लिए यह मुहिम चलाई गई है.
  • लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है.
  • इस नियम को कड़ाई से पालन कराने के लिए यातायात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह पेट्रोल पंप पर चेकिंग के लिए पहुंचे.
  • यातायात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में सभी पेट्रोल पंप मालिकों को हिदायत दी गई है.
  • उनसे कहा गया है कि यातायात के नियम का पालन कराने में अपना सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details