मथुराः शहर के यमुना नदी के किनारे बने प्राचीन शिव मंदिर में विजयदशमी के दिन शिव के साथ रावण की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है. सारस्वत समाज के ब्राह्मण आज भी रावण की पूजा करते हैं. ये लोग रावण का पुतला जलाने का विरोध करते हैं. दशकों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. इनका कहना है कि हिंदू रीति-रिवाज में मरे हुए व्यक्ति का एक ही बार दहन किया जाता है न कि बार-बार पुतला जलाया जाता है.
मथुरा में होती है रावण की पूजा
यमुना नदी के किनारे बने प्राचीन शिव मंदिर में सारस्वत समाज के लोग विजयदशमी के दिन विधि-विधान से रावण की पूजा करते हैं और आरती भी उतारी जाती है दशकों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। सैकड़ों की संख्या में सारस्वत समाज के लोग एकजुट होकर रावण की पूजा करते हैं और रावण का पुतला जलाने का विरोध करते हैं।
रावण का मथुरा से नाता
दशानन यानी लंकापति रावण का मथुरा से बड़ा गहरा ताल्लुक है. रावण के छह भाई, दो बहन थीं. रावण की बड़ी बहन कुंभनी मथुरा के राजा मधु राक्षस की पत्नी और लवणासुर की मां थी. रावण ब्राह्मणों में सारस्वत गोत्र से थे.