उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के पोस्टमार्टम हाउस में चूहों का निवाला बन रहे शव - Rats eating dead bodies in deep freezer

मथुरा के पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर खराब होने के कारण शवों को चूहे अपना निवाला बन रहे है.

etv bharat
चूहों का राज चलता

By

Published : Dec 21, 2022, 9:30 PM IST

जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ भूदेव सिंह

मथुरा:शहर के एकमात्र पोस्टमार्टम हाउस में चूहों का राज चलता है. यहां शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया जाता है. लेकिन आलम ये है कि चूहे शवों को नोंच नोंच कर अपना पेट भरते हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि काफी शिकायतों के बाद भी डीप फ्रीजर में आई खराबी और उन में हुए छेदों को ठीक नहीं करा सके है.

कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ भूदेव सिंह ने बताया कि शवों को चूहों द्वारा काटे जाने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम पर जो भी कमियां थी. उसको दूर किया गया. जिनमें फ्रीज में शव रखे जाते हैं. उनको ठीक कराया गया है. पुनः इस तरह की घटना न हो. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है. कहा कि, कितने शवों को चूहों द्वारा खराब किया गया. इसकी अभी कोई निश्चित संख्या नहीं है. साथ ही चेतावनी दी, अगर पुनः इस तरह का मामला संज्ञान में आएगा तो सख्कत कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग मथुरा का कहना है कि पोस्टमार्टम पर आधे डीप फ्रीजर एनजीओ की तरफ से लगे हुए हैं तो आधे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगे हुए हैं. जिनमें से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए गए फ्रीजर खराब है. जिन्हें सही कराने के लिए बजट का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details