उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से जरूरतमंद ले सकेंगे राशन - Ration distributed in Mathura

लॉकडाउन के बीच सरकार लोगों को राहत भी प्रदान कर रही है. इस क्रम में मथुरा की सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख बांटा जा रहा राशन.
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख बांटा जा रहा राशन.

By

Published : Apr 2, 2020, 4:04 PM IST

मथुरा:कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए 21 दिन का लॉकडाउन भी कर दिया गया. वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें.

इस दौरान होने वाली परेशानी से भी राहत दिलाने का भरोसा दिलाया जा रहा है. इसी क्रम में शासन के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से गुरुवार को लोगों को राशन वितरित किया गया.

शासन के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग ने अंत्योदय कार्डधारक, मनरेगा जॉब कार्ड धारक एवं श्रम विभाग सहित नगर क्षेत्र में पंजीकृत मजदूरों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इन सभी धारकों के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

इसके साथ ही अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पूर्व की भांति नगद मूल्य पर राशन दिया जा रहा है. वहीं राशन लेने के लिए दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगती है. जहां शासन प्रशासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details