मथुरा : वृंदावन में नया रंगजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध बुर्जा मार्ग स्थित श्री राधा माधव दिव्य देश में ब्रह्मोत्सव चल रहा है. इसके अंतर्गत बुधवार को ठाकुर राधा माधव ने रथ में विराजमान होकर नगर में भ्रमण किया. मंदिर प्रांगण से शुरू हुई रथ यात्रा चैतन्य बिहार, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ आदि क्षेत्र से भ्रमण करती हुई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में यह दक्षिण भारतीय संस्कृति के विद्वान रथ के आगे-आगे मंत्रों का उच्चारण करते चल रहे थे. साथ ही दक्षिण शैली के वाद्य यंत्रों की धुन के संग भजन गाये जा रहे थे. वहीं, महिला भक्त धार्मिक धुनों पर नृत्य करती हुई रथ यात्रा का आनंद लेती हुई चल रही थी.
सेवायत वेदव्यास आचार्य ने जानकारी दी
सेवायत वेद व्यास आचार्य ने बताया कि अभी मंदिर में 15 साल के ब्रह्मोत्सव चल रहे हैं. प्रतिष्ठा होकर 15 साल पूरे हुए हैं. इस ब्रह्मोत्सव में पहले दिन ध्वजारोहण हुआ. दूसरे दिन रात को बारात और उसके बाद कल्याण उत्सव हुआ. इसके बाद अब भगवान पूरे वृंदावन के भ्रमण पर निकले हैं. उसके बाद यमुना जी का स्नान करेंगे. यह ब्रह्मोत्सवम यात्रा परिक्रमा मार्ग होती हुई ललिता आश्रम अंग्रेज मंदिर और आगे के लिए जाएगी. उसके बाद भ्रमण यात्रा पुनः वापस यहीं पर आकर संपन्न होगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.