मथुरा: जिले में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि अभी तक 90 प्रतिशत देश के शोषित समाज के लोगों को शिक्षा ,नौकरी ,व्यापार राजनीति क्षेत्र में हिस्सेदारी नहीं मिली है. अगर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की सरकार बनती है तो इससे समाज का हक उन्हें दिलाया जाएगा. इसके लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और शोषित समाज के लोगों को जगाने का प्रयास किया जा रहा है.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी दी
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर भैया ने बताया कि इंडियन डेमोक्रेटिक एलाइंस का जो सामाजिक न्याय व आर्थिक आजादी हेतु जन जागरण यात्रा है. उसके तहत आज का कार्यक्रम रखा गया है. 23 फरवरी को यह लखनऊ से शुरू हुआ था, 23 के बाद यह शुरू होकर के उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, बांदा ,महोबा, छतरपुर, टीकमगढ़ ,ललितपुर, झांसी ,जालौन, कानपुर देहात, औरैया इटावा ,मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा होते हुए आज जन जागरण यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है. लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि 74 वर्ष की आजादी में इस देश में जो 90 प्रतिशत शोषित समाज के लोग हैं जिसमें मुख्य रुप से एससी ,एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी के लोग हैं. शिक्षा नौकरी व्यापार राजनीति के क्षेत्र में लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिली है. इसलिए नहीं मिली है क्योंकि इन लोगों के नेतृत्व की सरकार नहीं बनी है. जैसे कांग्रेस पार्टी में 24 दलों का यूपीए गठबंधन बना है, तथा एनडीए गठबंधन में 42 पार्टियां है. इसी तरह से आईडीए गठबंधन में 22 पार्टियां शामिल है और हम आईडीए गठबंधन की सरकार बनाकर के 90 प्रतिशत शोषित समाज को उनका हक अधिकार दिला पाएंगे. इसके लिए यह जन जागरण किया जा रहा है.