मथुराः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनिया ने बताया कि लंबे समय से आवारा पशु, बेरोजगारी, बिजली के बढ़े बिल जैसे कई समस्याएं हैं. इनका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. इसके चलते जल्दी हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उत्पीड़न के शिकार लोगों की परेशानियों को हमने अपनी मांगों में शामिल किया है. उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी राष्ट्रीय लोक दल ने जिले की विभिन्न तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया है. जिला प्रशासन ने इससे पूर्व भी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था, परंतु इन मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया.