मथुरा:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डीग गेट चौकी क्षेत्र में एक युवक पर 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा. बालिका बुधवार शाम को घर से चक्की पर आटा लेने गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए. बालिका को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया.
परिजनों की मानें तो गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक 6 वर्षीय बालिका अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक चक्की से आटा लेने गई थी. आरोप है कि इस दौरान चक्की के पास में ही रहने वाले एक युवक ने बालिका को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बालिका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में क्षेत्र में एकत्रित हो गए.