उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो इस वजह से एसएसपी ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता - एसएसपी ऑफिस मथुरा

यूपी के मथुरा में एक रेप पीड़िता अधिवक्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गई. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे आश्वासन दिया, जिसके बाद महिला ने धरना खत्म कर दिया.

एसएसपी ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता
एसएसपी ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता

By

Published : Jun 26, 2021, 3:12 PM IST

मथुरा: जिले में एक रेप पीड़िता अधिवक्ता एसएसपी ऑफिस के सामने शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठ गई. महिला अधिवक्ता का आरोप था कि बीते कुछ दिन पूर्व एक कॉलेज के प्रोफेसर और उसके साथियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. महिला ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद महिला ने धरना खत्म कर दिया.

दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली रेप पीड़िता महिला अधिवक्ता शुक्रवार की दोपहर एसएसपी ऑफिस में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि मथुरा के चर्चित बीएसए कॉलेज में लॉ के प्रोफेसर डीडी चौहान और उसके अन्य तीन साथियों ने डीडी चौहान के मकान पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे.

इसे भी पढ़ें-ससुर ने महिला सिपाही के साथ किया रेप, पति ने दिया तीन तलाक

पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते कुछ दिन पहले ही महिला ने एसएसपी ऑफिस पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी डीडी चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. काफी समझाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अपना धरना खत्म किया.

इसे भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन कर एक शख्स ने महिला से रचाई शादी, बेटी से किया रेप

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला पेशे से वकील है. उसने थाना हाईवे पर मुकदमा पंजीकृत कराया है, जिसमें से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसे जेल भेजा जा चुका है. बाकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला अधिवक्ता मुझसे मिली थी, मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा सभी को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details