उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गोवर्धन थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गोवर्धन थाना
गोवर्धन थाना

By

Published : May 21, 2021, 2:20 PM IST

मथुरा: जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र मलसराय गांव में गुरुवार शाम मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मलसराय गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय सरोज पास के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की हालत देखकर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भर्ती कराया. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तारी कर लिया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से प्रभावितों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं राज्य- गृह मंत्रालय

एसपी ने दी जानकारी

मामले को लेकर एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details